Winter Vacation : बढ़ती सर्दी को देखते हुए देश के विभिन्न राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है, अब नये साल 2023 में स्कूल खुलेंगे | इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह है की वो cristmas और नये साल का जश्न अपने घर वालों के साथ मना पाएंगे|
देश के विभिन्न राज्यों में स्कूल हुए बंद !– School Closed

Winter Vacation- स्कूलों में 25 दिसंबर यानी क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक छुट्टियां शुरू हो गई है। शीतकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों को न्यू ईयर सेलिब्रेशन का भी मौका मिलेगा। दरअसल स्कूलों में 25 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। अधिकांश शहरवासी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां कर रहे हैं। करीब 8 दिन के विंटर वैकेशन रहेंगे के दौरान विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ पिकनिक व सैर-सपाटे का लुत्फ लेंगे।
विद्यार्थियों को मिला न्यू ईयर सेलिब्रेशन का मौका -Winter Holiday
सर्दियां शुरू होते ही पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ नजर आने लगी है। शुक्रवार को शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई। बच्चे पिकनिक का आनंद लेते हैं और उनके शिक्षक यात्रा करते हैं। ऐसा ही एक नजारा जत्मैधाम में देखने को मिला, जहां बच्चे सब्जी काट रहे थे और शिक्षक खाना बना रहे थे. ऐसा सुख दुर्लभ है। खेल खेलकर, मजाक करके, हंसकर और खाना बनाकर छुट्टियों का आनंद ले रहे है |
एमपी में महाकाल दर्शन को जा रहे श्रद्धालु– Winter Vacation
मध्य प्रदेश में बाबा महाकाल के गांव उज्जैन में बना महाकाल लोक श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है, जहां श्रद्धालु बाबा महाकाल के साथ मिलकर महाकाल लोक के दर्शन करते हैं, इसलिए डेढ़ साल बाद हर बार यहां दो लाख लोग आते हैं. . चूंकि 25 दिसंबर से छुट्टी होगी, यह शायद और भी अधिक भीड़ होगी और आप जहां भी जाएं, सुनिश्चित करें कि आप पहले से जानते हैं ताकि जब आप निकलें तो किसी समस्या में जल्दबाजी न करें। .