UDID Card Apply Online 2022 | Disability Certificate Kaise Banaye | दिव्यांग सर्टिफिकेट कैसे बनायें !

UDID Card Apply Online 2022

UDID Card Apply Online :-  यूनिक डिसेबिलिटी आईडी एक कार्ड है जो विकलांग व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है। विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग इस कार्ड को जारी करने के लिए जिम्मेदार है। सभी नागरिक जिनके पास यह कार्ड है, वे उन सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे| जो उनके लिए शुरू की गई हैं। इसके अलावा सरकार के पास सभी विकलांग व्यक्तियों का एक डेटाबेस भी होगा|

UDID Card Apply Online 2022
UDID Card Apply Online 2022

UDID Card Apply Online

Disability Certificate Kaise Banaye

जो सरकार को विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू करने और शुरू करने में मदद करेगा। इस योजना का क्रियान्वयन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। सभी विकलांग व्यक्तियों से एक अद्वितीय विकलांगता आईडी के लिए आवेदन करने का अनुरोध किया जाता है।सफल आवेदन के बाद, लाभार्थी को एक कार्ड प्रदान किया जाएगा जिसे एक यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड कहा जाएगा।

UDID Card Apply Online इस कार्ड का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में भी किया जाएगा| इस कार्ड के लिए आवेदन करने और इस बारे सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 

UDID या यूनिक डिसेबिलिटी आईडी एक कार्ड है जो विकलांग व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है। विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग इस कार्ड को जारी करने के लिए जिम्मेदार है। सभी नागरिक जिनके पास यह कार्ड है|वे उन सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे जो उनके लिए शुरू की गई हैं। ये कार्ड के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है | इससे जुडी सारी जानकारी निचे दी गयी है |

UDID Card Apply Online  तो अगर आप भी विकलांग है और इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | वैसे तो आप इस कार्ड के लिए कभी भी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है | लेकिन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के तरफ से एक शिविर का भी आयोजन की किया जिसके माध्यम से भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | इसके लिए सरकार के तरफ से तिथि भी जारी कर दिया गया है | तो अगर आप भी इस शिविर के माध्यम से आवेदन करना चाहते है तो निर्धारित तिथि से जाकर इसके लिए आवेदन करे | यु.डी.आई.डी. कार्ड डाक द्वारा आवेदक के पते पर उपलब्ध कराया जाता है | 

UDID Card Apply Online Important dates

इस UDID Card के लिए आप ऑनलाइन के माध्यम से कभी भी आवेदन कर सकते है | 

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा दिनांक 01/08/2022 से दिनांक 17/08/2022 तक आयोजित विशेष शिविर में Offline दिव्यांगता प्रमाण पत्र को ऑनलाइन सत्यापन एवं UDID कार्ड हेतु निशुल्क आवेदन देकर दस्तावेज अपलोड कराये |

दिनांक 01 अप्रैल 2021 के उपरांत केवल online सत्यापित दिव्यांगता प्रमाण पत्र की मान्य होगे |

यु.डी.आई.डी. (UDID) कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ

UDID Card Apply Online इस कार्ड को बनवाने के बहुत सारे फायदे विकलांग व्यक्ति को दिए जाते है | जैसे उन्हें किसी अन्य दस्तावेज की बहुत सारी प्रतियाँ नहीं रखनी पड़ेगी | इस कार्ड में उन से जुडी सारी जानकारी मौजूद होगी |जिस एक पाठक की मदद से डिकोड किया जा सकता है | ये कार्ड आने वाले भविष्य में विकलांग व्यक्ति की लिए बहुत ही उपयोगी होगी |

जिससे उन्हें सरकार द्वारा चलाये गए अलग-अलग प्रकार के बहुत सारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा |यूडीआईडी कार्ड कार्यान्वयन के पदानुक्रम के सभी स्तरों -ग्राम स्तर,ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर भी लाभार्थी को भौतिक और वित्तीय प्रगति की ट्रेकिंग की सुव्यवस्थित करने में भी मदद करेगा |

UDID Card Apply Online इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

UDID Card Apply Online इस कार्ड को बनवाने के लिए व्यक्ति को किसी भी अंग से विकलांग होना आवश्यक है | ये अलग -अलग प्रकार की विकलागंता वाले व्यक्ति भी इस कार्ड को बनवा सकते है | जैसे :- शारीरिक विकलांगता , दृश्य हानि , श्रवण बाधित और (बी) रक्त विकार वाले व्यक्ति इस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इन चारो प्रकार की विकलांगता में कौन -कौन से प्रकार की समस्या आती है | उसके बारे में विस्तार में निचे जानकारी दी गयी है |

UDID Card Apply Online Important document

  • पहचान पत्र/आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
UDID Card Apply Online आवेदन प्रक्रिया
  • इस कार्ड के लिए आप चार प्रकार से आवेदन कर सकते है |
  • सिविल सर्जन कार्यालय
  • बुनियाद केंद्र
  • पंचायत में उपलब्ध सुविधा केंद्र (सी.एस.सी.) पर 10/- रूपये का आवेदन शुल्क देकर आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • इसके ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से
UDID Card Registration Online ऐसे करे पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन
  • इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपके सामने Unique UDID card के लिए Register Now का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जिससे की आप रजिस्ट्रेशन करके इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • उसके यूजर आईडी पासवर्ड के माध्यम से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • इसके लिए आवेदन करने के साथ ही UDID card का Status भी चेक कर सकते है |
  • इस बारे में पूरी जानकारी आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको मिल जाएगी |

Important Links to Use

Join Our Telegram Group Click Here
Key Links Apply for Disability Certificate & UDID CardApply for Disability Certificate & UDID Card Renewal

Track Your Application Status

Update Personal Profile

Official Website Click Here

UDID Card Apply Online FAQ

Q:- What is UDID card benefits?
Ans :- The UDID card shall bring a host of benefits to the Persons with Disabilities as given below: Persons with disabilities will not need to make multiple copies of documents, maintain, and carry multiple documents as the card will capture all the necessary details which can be decoded with the help of a reader.

Q:- How do I get my UDID number for my disability card?
Ans :- Person with Disability will click on register link to register with UDID Web Portal.
Using credentials PwD logs in to system and click “Apply online for Disability Certificate. …
Upload color passport photo and other requisite documents like Income Proof, Identity Proof and SC/ST/OBC proof as required.