Sarkari Naukri : बिहार में शारीरिक शिक्षक बनने के लिए 26 अप्रैल तक करें आवेदन, 8386 पदों पर होनी है बहाली

Sarkari Naukri : बिहार में शारीरिक शिक्षक बनने के लिए 26 अप्रैल तक करें आवेदन, 8386 पदों पर होनी है बहाली

फिजिकल टीचर की बहाली प्रक्रिया हर हाल में मार्च तक पूरा करने का टारगेट शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को दिया था. शिक्षा के अधिकार के तहत 100 से अधिक छात्र संख्या वाले प्रारंभिक स्कूल में फिजिकल ट…

फिजिकल टीचर 8386 पदों की बहाली

Bihar Physical Teacher: शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक के नियोजन का कार्यक्रम जारी कर दिया है. 8386 पदों पर होनी वाली इस बहाली के लिए 11 से 26 अप्रैल 22 तक आवेदन लिये जायेंगे. 28 मई, 22 तक चयनितों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिये जायेंगे. दरअसल फिजिकल टीचर की बहाली प्रक्रिया हर हाल में मार्च तक पूरा करने का टारगेट शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को दिया था. शिक्षा के अधिकार के तहत 100 से अधिक छात्र संख्या वाले प्रारंभिक स्कूल में फिजिकल टीचर की नियुक्ति होनी है. संविदा पर होने वाली इस बहाली को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारियों को बुधवार को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण भी दिया गया.

Sarkari Naukri : बिहार में शारीरिक शिक्षक बनने के लिए 26 अप्रैल तक करें आवेदन, 8386 पदों पर होनी है बहाली

11 से 26 अप्रैल तक आवेदन लिये जायेंगे

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक अप्रैल को नियोजन से जुड़े सदस्य- कर्मियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षित किया जायेगा. छह अप्रैल को रोस्टर का अनुमोदन होगा. आठ को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालयवार उपावंटित करते हुए नियोजन इकाई को कोटिवार रिक्त पदों की एनआइसी के पोर्टल पर सूचना दी जायेगी.

28 मई को मिलेगा नियुक्ति पत्र

11 अप्रैल को नियोजन इकाई रिक्त पदों का पोर्टल पर प्रकाशन करेंगी. 29 अप्रैल को मेधा सूची जारी होगी. 29 अप्रैल से पांच मई तक मेधा सूची पर आपत्ति ली जायेगी. आपत्तियों का निराकरण कर नौ मई को अंतिम रूप से मेधा सूची जारी कर दी जायेगी. 12 को कैंप लगाकार मेधा सूची के अनुसार दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच होगी. साथ ही चयन सूची तैयार कर ली जायेगी. 13 मई को चयन सूची का पोर्टल पर प्रकाशन कर दिया जायेगा. 28 मई 22 तक चयनितों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिये जायेंगे.

Sarkari Naukri : बिहार में पंचायती राज विभाग देगा एक लाख लोगों को नौकरी, सौंपेगा गांव को चमकाने का काम

Sarkari Naukri : बिहार में पंचायती राज विभाग देगा एक लाख लोगों को नौकरी, सौंपेगा गांव को चमकाने का काम

पटना. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार लोगों को रोजगार देने के लिए सभी विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करने को कहा है. इसी क्रम में पंचायती राज विभाग ने बिहार में करीब एक लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की योजना तैयार की है. आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 कार्यक्रम के तहत स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव का संकल्प को पूरा करने के लिए यह भर्ती की जा रही है.

Sarkari Naukri

15वीं वित्त आयोग की राशि का होगा उपयोग

बिहार में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चरण-2 में 15वें वित्त आयोग की राशि से अब तक लगभग सभी वार्डों में पक्की गली-नाली का निर्माण हो चुका है. हालांकि, अब भी कुछ छूटे हुए बसाहटों को पक्की गली-नाली से जोड़ने की कार्रवाई जारी है. विभाग ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चरण-2 में 15वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग नौकरी देने में करने का फैसला लिया गया है।

सभी 1.10 लाख वार्डों में होगी नियुक्ति

अब पंचायती राज विभाग ने सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत स्वच्छ भारत मिशन और 15वें वित्त आयोग से मिलने वाले अनुदान की राशि से सभी 1.10 लाख वार्डों में साफ़ सफाई सुनिश्चित करने के लिये सफाई कर्मियों की तैनाती पर काम शुरू कर दिया है. इससे शहरी निकायों की तरह गांवों की गलियां भी साफ रखी जा सकेंगी. दरअसल, पंचायती राज विभाग के मार्गदर्शन में ही गांव के पंचायतों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से हर पक्की गली नाली पक्की करण योजना और ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का क्रियान्वयन किया गया है. उसी समिति के माध्यम से सफाई कर्मियों की तैनाती भी किया जाने की संभावना है।

जिलों को दिशा-निर्देश देने का प्रस्ताव तैयार

गांवों के हर वार्ड में सफाई सुनिश्चित करने के लिए 1.10 लाख सफाई कर्मियों की तैनाती होगी. गांवों में हर गली पक्की करण योजना के क्रियान्वयन के बाद अब सरकार ने उन गलियों की सफाई करने के लिए कर्मियों की तैनाती करने की योजना पर काम शुरु कर दिया है. पंचायती राज विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के तहत गांवों में चलाए जा रहे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत इस योजना के संचालन की कार्ययोजना बनायी गयी है. हर वार्ड में एक-एक सफाई कर्मी रखने के लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश देने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है।