RTPS Bihar : जाति, आय, निवास कैसे बनाएं | Service Plus Bihar

RTPS Bihar : जाति, आय, निवास कैसे बनाएं | Service Plus Bihar

RTPS Bihar : जाति, आय, निवास कैसे बनाएं|Service Plus Bihar| RTPS online Bihar , rtps , Rtps online, Jati online, Rtps Apply online, Caste Certificate Bihar, Bihar Rtps, आरटीपीएस बिहार, rtps online Bihar ,service plus bihar |

Short Discription:- दोस्तों बिहार सरकार ने बिहार के नागरिकों को लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आने वाली सेवाओं Rtps bihar को का लाभ देने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है जिसे सामान्य भाषा में आरटीपीएस portal कहा जाता है। इस पोर्टल के माध्यम से आप आय जाति निवास चरित्र प्रमाण पत्र तथा अन्य ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

RTPS Bihar

RTPS Bihar : जाति, आय, निवास कैसे बनाएं|Service Plus Bihar

आज के इस आर्टिकल में हम आपको RTPS Bihar सर्विस प्लस बिहार पोर्टल के माध्यम से आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र चरित्र प्रमाण पत्र तथा अन्य प्रकार के प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें।

Service Plus Bihar: RTPS Portal की आवश्यकता क्यों पड़ी।

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं की आय जाति निवास चरित्र प्रमाण पत्र जैसे प्रमाण पत्रों की आवश्यकता लगभग हर कार्य में पड़ता है जैसे राशन कार्ड बनाना हो या कोई बहाली का फॉर्म भरना हो तथा अन्य कई जगहों पर इन प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है और इन प्रमाणपत्रों को बढ़ाने के लिए बिहार के नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। इसलिए Rtps bihar बिहार सरकार ने इस सर्विस प्लस पोर्टल की शुरूआत की किए सुविधाएं बिहार के हर नागरिक तक आसानी से पहुंच सके।

आरटीपीएस बिहार पोर्टल के मुख्य उद्देश्य । Bihar RTPS Online Portal , Service Plus Bihar

  1. ➡️ सरकार का मकसद आरटीपीएस बिहार पोर्टल/ RTPS Bihar Portal बनाने के पीछे आम नागरिकों को राहत देना है ।
  2. ➡️ आय प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज हैं जिसकी मांग लगभग सभी दफ्तरों में की जाती है साथ ही आय प्रमाण को समय-समय पर अपडेट करना होता है क्योंकि आपका आय निश्चित नहीं होता है यह काम भी आप Bihar RTPS online portal माध्यम से कर सकते हैं ।
  3. ➡️ सरकार यह नहीं चाहती कि बिहार के नागरिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ब्लॉक का चक्कर काटते रहे और अपना काफी ज्यादा समय इसके ऊपर व्यर्थ करें ।
  4. ➡️ RTPS Bihar Portal का मुख्य उद्देश्य आप के समय को बचाना है और आपको ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना है।
  5. ➡️ RTPS Bihar Portal के माध्यम से आप बिना कार्यालय में जाए आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
  6. ➡️ अगर आप Bihar RTPS Portal के माध्यम से कोई भी प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन करते हैं तो इसका डॉक्यूमेंट आपको संबंधित कार्यालय में नहीं जमा करना होगा डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करके भी आप का प्रमाण पत्र बन कर आ जाएगा ।
  7. ➡️ और भी बहुत सारी सुविधाएं और लाभ आपको Bihar RTPS Portal के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है ।

serviceonline.bihar.gov.in से ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया: –

  • ➡️ सबसे पहले आपको लोक सेवाओ का अधिकार एवं अन्य सेवाएं service plus bihar  serviceonline.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡️ serviceonline.bihar.gov.in वेबसाइट service plus bihar  पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ service plus bihar  होम पेज पर सबसे ऊपर लेफ्ट साइड आपको आरटीपीएस सेवाएं , का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ यहां पर आप आरटीपीएस सेवाएं के अंतर्गत सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय जाति एवं आय प्रमाण पत्र की सेवाएं के लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने विभाग द्वारा दी जाने वाली महत्वपूर्ण सेवाएं दिख जाएंगे , जैसा नीचे देख सकते । 👇👇
serviceonline.bihar.gov.in aay jati niwas
  • ➡️ यहां पर आपको निम्नलिखित सेवाएं और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प प्रदान किया जाता है , सेवा में कुछ इस प्रकार से हैं
  • 1. आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • 2. जाति प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • 3. आय प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • 4. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आए और संपत्ति प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • 5. पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर रहित) प्रमाण पत्र का निर्गमन (राज्य स्तर/भारत सरकार स्तर)
  • 6. अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर रहित ) प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • ➡️ इनमें से जिन भी सेवा का आप लाभ लेना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करेंगे , जैसे कि आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन ।
  • ➡️ आवासीय प्रमाण पत्र के निर्गमन पर क्लिक करते ही आपके सामने कौन से लेवल का प्रमाण पत्र बनाना है इसका ऑप्शन खुल कर आ जाएगा , जैसे की राजस्व अधिकारी स्तर पर , अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर, जिला पदाधिकारी स्तर पर
  • ➡️ जिस भी अस्तर के लिए आप आवासीय प्रमाणपत्र पाना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करेंगे उदाहरण के लिए राजस्व अधिकारी स्तर पर ↗️
  • ➡️ लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र (राजस्व अधिकारी स्तर से) का फॉर्म खुलकर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं ।👇👇
Application Form for issuance of Residence Certificate from Revenue Officer Level
  • ➡️ इस फॉर्म में आप अपनी सभी जानकारी दर्ज करेंगे Rtps bihar और अपने आवेदन को प्रोसीड कर अंतिम रूप देंगे ।
  • ➡️ आवेदन हो जाने के बाद आपको एक एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर मिलेगा जिसे आप दर्ज कर रख लेंगे, इसी नंबर की बदौलत आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति जांच पाएंगे ।