कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में गलत नाम को कैसे सुधारें | How to correct Covid Vaccine Certificate in Hindi

vaccine certificate,how to download covid vaccination certificate,how to link passport with vaccine in india,how to edit vaccine certificate,covid vaccine certificate correction,how to rectify errors in vaccine certificate,vaccine certificate india,covid-19 vaccine certificate,link passport with vaccine certificate india,how to link passport with vaccine certificate india,correction in covid vaccination certificate,link passport with vaccine certificate

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में गलत नाम को कैसे सुधारें, वेरिफिकेशन, करेक्शन प्रक्रिया, नाम, उम्र, लिंग, जन्म तिथि, स्पेलिंग मिस्टेक, मोबाइल नंबर | How to correct Covid Vaccine Certificate in Hindi, Correct Name, Age, Gender, Date of Birth, Mobile Number, Spelling Mistake ]

आपको पता होना चाहिए कि जब हमें कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीका लगाया जाता है, तो हमें एक प्रमाण पत्र मिलता है। यह प्रमाण पत्र इस बात का प्रमाण है कि आपको टीका लगाया गया है। लेकिन कई बार इस सर्टिफिकेट में नाम, जन्मतिथि, उम्र, लिंग आदि गलतियां हो जाती हैं, जिन्हें हम ठीक कर देंगे क्योंकि अब यह एक ऐसा दस्तावेज बन गया है, जिसका इस्तेमाल भविष्य में किया जा सकता है।

आइए आपको बताते हैं कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में अंतर, हम खुद को बदलकर गलत जानकारी को ठीक कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में हुई त्रुटियों को कैसे ठीक किया जाए, साथ ही हम आपको कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में होने वाली त्रुटियों और सुधारी जा सकने वाली त्रुटियों की जानकारी भी देंगे।

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में गलत नाम को कैसे सुधारें
कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में गलत नाम को कैसे सुधारें

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में सुधार की प्रक्रिया

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में क्या गलती हुई है ?

कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जब हम कोविड वैक्सीन लगवाएंगे तो हमें एक सर्टिफिकेट मिलेगा। हाल ही में यह पाया गया कि इस सर्टिफिकेट में कुछ त्रुटियाँ आ गई हैं, जिन्हें हमें ठीक करने की आवश्यकता है, ये त्रुटियाँ निम्न प्रकार की हो सकती हैं।

  • कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के बाद गलत नाम दर्ज होना या नाम में स्पेलिंग मिस्टेक होना,
  • पुरुष या महिला का लिंग गलत छप जाना,
  • वैक्सीन लगावाने वाले व्यक्ति की जन्म तिथि गलत छप जाना,
  • मोबाइल नंबर आदि.

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में क्या-क्या सुधार कर सकते हैं ?

आपको बता दें कि अब कोई व्यक्ति कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में अपना नाम, जन्म तिथि, फोन नंबर और लिंग बदल सकता है। हालाँकि, आप इसे केवल एक बार ही कर सकते हैं। साथ ही, Covid Vaccine Certificate पर आप अपने नाम, लिंग और जन्म तिथि के अलावा किसी भी जानकारी को बदल या ठीक नहीं कर सकते हैं। इसीलिए जब आप अपने Covid Vaccine Certificate में सुधार करते हैं, तो ध्यान रखें कि आपके द्वारा भरी गई जानकारी सही हो, क्योंकि आपको एक से अधिक बार एक्सेस नहीं मिलेगी।

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में सुधार की प्रक्रिया

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में सुधार करने की प्रक्रिया सरल है और आप इसे घर बैठे ही अपने फोन या लैपटॉप का उपयोग करके ऑनलाइन कर सकते हैं। उसके लिए, आपको यह देखने की जरूरत है। इन चरणों का पालन करके आप अपने कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट को अपडेट कर सकते हैं। हालाँकि, इसे फिर से कहते हैं, आप केवल एक बार यह सुधार कर सकते हैं, इसलिए आपको अपने द्वारा दी गई जानकारी की जाँच करनी चाहिए।

  • कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, क्योंकि आपने इसी वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया होगा .
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको ऊपर की तरफ ‘रजिस्टर / साइन इन सेल्फ’ का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरने के लिए कहा जाएगा| जब आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करेंगे, तो आपके मोबाइल नंबर पर इस वेबसाइट की तरफ से एक OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको दर्ज करना है|
  • OTP दर्ज करने के बाद आगे की प्रक्रिया में आपको अपने मोबाइल नंबर की दाईं तरफ Raise an Issue का विकल्प दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको what is the issue का ऑप्शन दिखाई देगा| आपको उसके ऊपर क्लिक करके correction in certificate वाले विकल्प पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, जिसमें आपकी पर्सनल जानकारी रहेंगी| उसमें से आप अपने नाम, अपने बर्थ डेट या फिर अपने जेंडर को चेंज कर सकते हैं| इसमें से आपको जो भी जानकारियों को चेंज करना है, उसे सही से भरे और फिर continue वाली बटन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आगे की प्रक्रिया में आप एक बार क्रॉस चेक कर लें कि, आपने जो जानकारी भरी है वह आपके हिसाब से सही है या नहीं| अगर सब कुछ सही है, तो submit वाली बटन पर क्लिक कर दें| बस इतना करने पर आपका काम हो जाता है|

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट को कैसे वेरीफाई करें ?

कोविड-19 टीकाकरण पूरा होने के बाद, लोगों को टीकाकरण के प्रमाण के रूप में एक प्रमाण पत्र दिया जाता है, और हम आपको बताते हैं कि टीकाकरण प्रमाण पत्र को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाने के लिए, सुरक्षित QR Code प्रदान किया जाता है, जिसके माध्यम से आप सत्यापन कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले Cowin एप्प की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं|
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद sign in self वाले विकल्प पर क्लिक करें और उसके बाद अपना mobile number डालें और मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को इंटर करके login कर ले|
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको एक वेरीफाई का विकल्प दिखाई देगा, उसके ऊपर क्लिक करें|
  • इसके बाद scan QR Code वाले विकल्प पर क्लिक करें| इस पर क्लिक करने के बाद आपके डिवाइस के कैमरे को एक्टिवेट करने के लिए आपकी स्क्रीन पर आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा, जिसे जारी रखें|
  • इसके बाद क्यूआर कोड को Scan करें| स्कैनिंग की प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको certificate successfully verified का एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें आपको अपना नाम, अपनी उम्र, अपना लिंग, अपनी आईडी, अपनी डोस की तारीख की जानकारी दिखाई देगी| अगर आपका सर्टिफिकेट सही नहीं होगा, तो आपको certificate invalid का मैसेज दिखाई देगा|

इस प्रकार इस प्रक्रिया को करके आप अपने कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को वेरीफाई करवा सकते हैं| हालांकि हम आपको बता दें कि, बहुत से लोग अपने कोविड-19 सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि भारत सरकार ने ऐसा करने के लिए मना किया है, और इससे धोखाधड़ी भी काफी हो रही है.

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि, आप कैसे अपने कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट में अपना नाम, अपनी जन्म तिथि और अपने जेंडर में बदलाव कर सकते हैं| इसके अलावा हमने आपको कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को वेरीफाई कैसे करवाएं, इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की|अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है,तो आप अपना सवाल कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं| हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे |

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में गलत नाम को कैसे सुधारें- FAQ

Q : कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट मे कितनी बार करेक्शन किया जा सकता है ?

Ans : सिर्फ एक बार ही|

Q : कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट कौन से करेक्शन कर सकते हैं ?

Ans : इसमें आप सिर्फ अपना नाम, अपनी जन्म तारीख और अपने जेंडर में ही बदलाव कर सकते हैं| इसके अलावा आप इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी कनेक्शन नहीं कर सकते है|

Q : कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट मे एडिटिंग या करेक्शन करने के लिए क्या करें ?

Ans : इसके लिए आप Cowin की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और सभी जानकारियों को सही से भरें| ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें|