Coronavirus Update 2022: भारत में बढ़ने वाला है कोरोना, सरकार लागु कर सकती है ये नियम !

Coronavirus

Coronavirus Update : कोरोना की नई लहर से एक बार फिर दुनिया सहम उठी है। चीन, जापान, ब्राजील, अमेरिका समेत कई देशों में संक्रमण तेजी से पांव पसारने लगा है। अकेले चीन में अगले तीन महीने के अंदर 80 करोड़ से ज्यादा लोगों के संक्रमण की चपेट में आने की आशंका है, जबकि 10 लाख से ज्यादा मौतों की भी आशंका जताई गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 10 प्रतिशत से ज्यादा लोग अगले तीन महीने के अंदर संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं।

COWIN Certificate Kaise Download Kare

Coronavirus
Coronavirus

Coronavirus: ऐसे में भारत के अंदर भी संक्रमण के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। दुनियाभर में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। बताया जाता है कि अगले कुछ दिनों में सरकार फिर से कुछ नियमों को लागू कर सकती है, जिसे सभी को मानना अनिवार्य होगा। आइए समझते हैं कि कोरोना के रोकथाम के लिए सरकार ने क्या-क्या तैयारियां की हैं?

सरकार लागु कर सकती है ये नियम ! The government can implement this rule

इसे समझने के लिए कई न्यूज एजेंसीज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारीयों से बात की। उन्होंने कहा, ‘कोरोना की हर परिस्थिति से निपटने के लिए अभी हम तैयार हैं। भारत में अभी ज्यादा खतरा नहीं है, लेकिन फिर भी ऐहतियातन हमें हर तरह की सावधानी बरतनी चाहिए। इसी को देखते हुए हम कोविड प्रोटोकॉल को फिर से लागू करने पर विचार कर रहे हैं।

फिर से हो सकता है सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य It may again be mandatory to wear masks in public places

Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर फिर से मास्क पहनने को अनिवार्य किया जा सकता है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जिनमें कोरोना के लक्षण हैं। मसलन खांसी, जुखाम या किसी तरह के वायरल होने पर लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन | Social distancing will have to be followed

कोरोना के घटते केस के बाद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना भी छोड़ दिया था। अब एक बार फिर से इसे सख्ती से लागू करवाया जा सकता है।

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड हो सकती है रैंडम टेस्टिंग | Random testing can be done at airport, railway station and bus stand.

Coronavirus : दिल्ली, मुंबई समेत सभी बड़े एयरपोर्ट पर रैंडम कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। खासतौर पर उन लोगों की जांच पर फोकस किया जाएगा, जो कोरोना प्रभावित देश से लौट रहे हैं। ऐसे लोगों की जांच होगी और अगर उनमें संक्रमण मिलता है जो जीनोम सिक्वेंसिंग करके कोविड के अन्य प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। इसी तरह रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी रैंडम टेस्टिंग शुरू कराने की तैयारी है।

Vaccination में आ सकती है तेजी | Covid-19 Vaccination may accelerate

अब तक 23 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाया जा चुका है। अब इसकी संख्या तेजी से बढ़ाने पर सरकार फोकस कर रही है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज लग सके, इसलिए व्यवस्था होगी।

टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रिटमेंट पर सरकार का है फोकस| Government’s focus is on testing, tracing and treatment

कोरोना के मामलों को भारत में बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रिटमेंट वाले फॉर्मूले पर फोकस करने का फैसला लिया है। इसके अनुसार, ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच होगी और अगर कोई कोरोना संक्रमित मिलता है तो उसके संपर्क में आने वाले ज्यादातर लोगों की जांच करवाई जाएगी। इसके साथ ही कोरोना मरीजों का समय से इलाज कराया जाएगा। Coronavirus

भारत में अभी कोरोना की क्या है स्थिति? What is the current situation of Corona in India?

हर रोज सबसे ज्यादा मरीजों के मिलने की सूची में भारत 51वें नंबर पर है। मंगलवार को यहां तीन नए संक्रमित पाए गए, जबकि कोई नई मौत नहीं हुई। अब तक भारत में 4.46 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 4.41 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5.30 लाख मरीजों की मौत हो गई। भारत में अभी 4,527 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। एक्टिव केस के मामले में भारत दुनिया में अभी 90वें स्थान पर है। Coronavirus