Aadhaar FaceRD App Launched : अब Aadhaar से जुड़े किसी भी कार्य के लिए आधार सेंटर जानें का टेंशन हुआ खत्म, ये नया App हुआ लॉन्च, अब घर बैठकर होगा सारा काम !

Aadhaar FaceRD App Launched : अब Aadhaar से जुड़े किसी भी कार्य के लिए आधार सेंटर जानें का टेंशन हुआ खत्म, ये नया App हुआ लॉन्च, अब घर बैठकर होगा सारा काम !

Aadhaar FaceRD App Launched : आधार कार्ड धारक अब फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी पहचान की पुष्टि कर सकते हैं। इसके लिए एक ऐप लॉन्च किया गया है। इसका नाम Aadhaar FaceRD रखा गया है। इसे यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा लॉन्च किया गया है।

Aadhaar FaceRD App Launched
Aadhaar FaceRD App

Aadhaar FaceRD ऐप के बारे में

एंड्रॉयड यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से यह ऐप आधार ऑथेंटिकेशन के लिए किसी व्यक्ति के चेहरे को लाइव कैप्चर करता है।

जीवन प्रमाण पत्र, राशन वितरण (PDS), कोविन टीकाकरण ऐप, छात्रवृत्ति योजना, किसान कल्याण योजनाओं जैसे कई योजनाओं में ऑथेथिकेशन के लिए इस ऐप का उपयोग किया जा सकता है। UIDAI ने 12 जुलाई को इस बारे में ट्वीट किया था।

अब Aadhaar से जुड़े किसी भी कार्य के लिए आधार सेंटर जानें का टेंशन हुआ खत्म, ये नया App हुआ लॉन्च

ट्वीट में बताया गया कि आधार फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का इस्तेमाल UIDAI के Aadhaar FaceRD ऐप के माध्यम से किया जा सकता है। इसका उपयोग कई योजनाओं में आधार प्रमाणीकरण के लिए किया जा सकता है। आपको बता दें कि आधार फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक को UIDAI ने ही विकसित किया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप से आधार धारकों को अब फिजिकल पहचान के लिए आइरिस और फिंगरप्रिंट स्कैन करने के लिए लोकल आधार एनरोलमेंट सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सत्यापन आधार धारक की रियल आइडेंटिटी को मान्य करता है।

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Google Play Store से Aadhaar FaceRD ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप पर आपको बताए जा रहे निर्देशों का पालन करें और Proceed पर क्लिक करें। Face ऑथेंटिकेशन के लिए आपका चेहरा लाईट में होना चाहिए और आपका बैकग्राउंड क्लियर होना चाहिए।