फिजिकल टीचर की बहाली प्रक्रिया हर हाल में मार्च तक पूरा करने का टारगेट शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को दिया था. शिक्षा के अधिकार के तहत 100 से अधिक छात्र संख्या वाले प्रारंभिक स्कूल में फिजिकल ट…
फिजिकल टीचर 8386 पदों की बहाली
Bihar Physical Teacher: शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक के नियोजन का कार्यक्रम जारी कर दिया है. 8386 पदों पर होनी वाली इस बहाली के लिए 11 से 26 अप्रैल 22 तक आवेदन लिये जायेंगे. 28 मई, 22 तक चयनितों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिये जायेंगे. दरअसल फिजिकल टीचर की बहाली प्रक्रिया हर हाल में मार्च तक पूरा करने का टारगेट शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को दिया था. शिक्षा के अधिकार के तहत 100 से अधिक छात्र संख्या वाले प्रारंभिक स्कूल में फिजिकल टीचर की नियुक्ति होनी है. संविदा पर होने वाली इस बहाली को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारियों को बुधवार को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण भी दिया गया.

11 से 26 अप्रैल तक आवेदन लिये जायेंगे
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक अप्रैल को नियोजन से जुड़े सदस्य- कर्मियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षित किया जायेगा. छह अप्रैल को रोस्टर का अनुमोदन होगा. आठ को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालयवार उपावंटित करते हुए नियोजन इकाई को कोटिवार रिक्त पदों की एनआइसी के पोर्टल पर सूचना दी जायेगी.
28 मई को मिलेगा नियुक्ति पत्र
11 अप्रैल को नियोजन इकाई रिक्त पदों का पोर्टल पर प्रकाशन करेंगी. 29 अप्रैल को मेधा सूची जारी होगी. 29 अप्रैल से पांच मई तक मेधा सूची पर आपत्ति ली जायेगी. आपत्तियों का निराकरण कर नौ मई को अंतिम रूप से मेधा सूची जारी कर दी जायेगी. 12 को कैंप लगाकार मेधा सूची के अनुसार दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच होगी. साथ ही चयन सूची तैयार कर ली जायेगी. 13 मई को चयन सूची का पोर्टल पर प्रकाशन कर दिया जायेगा. 28 मई 22 तक चयनितों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिये जायेंगे.