IRCTC Changed Online Ticket Booking Rules in 2022 | IRCTC ने फिर बदला ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम, आप भी जान लें वर्ना नहीं होगा टिकट बुक|

Rate this post

IRCTC ने फिर बदला ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम, आप भी जान लें वर्ना नहीं होगा टिकट बुक |


irctc booking rules new, irctc changed online ticket rules, irctc changed online ticket rules and regulations, irctc changed online ticket rules in hindi, irctc fare rules for child, irctc reservation rules, irctc reservation rules in hindi, irctc ticket cancel rules, irctc ticketing rules

IRCTC Changed Online Ticket Booking Rules. अगर आप आमतौर पर ट्रेन से यात्रा करते हैं और इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। आप इस खबर को अंत तक बिना रुके पढ़िए क्योंकि आपके काम के बारे में दो चीजें हैं, एक नहीं।

IRCTC Changed Online Ticket Booking Rules
IRCTC Changed Online Ticket Booking Rules

दरअसल, IRCTC ने ऐप और वेबसाइट के जरिए टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियम के मुताबिक टिकट बुकिंग के लिए आपको अपना अकाउंट वेरिफाई करना होगा.

बिना वेरीफिकेशन के बुक नहीं होगा टिकट |

भारतीय रेलवे की अनुषंगी IRCTC के नियमों के मुताबिक अब यूजर्स के लिए टिकट बुक करने से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी वेरिफाई करना जरूरी हो गया है। ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के सत्यापन के बिना आप ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें :- How to Book Tatkal Ticket faster on IRCTC Website| कंफर्म टिकट की गारंटी! चुटकियों में बुक होगा तत्काल ट्रेन टिकट, आजमा लो ये ट्रिक |

IRCTC ने इसलिए लागू किया ये नया नियम |

दरअसल, IRCTC अकाउंट के कई ऐसे यूजर्स हैं जिन्होंने कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से ऑनलाइन टिकट बुक नहीं किया है। यह नियम केवल ऐसे लोगों पर लागू होता है। अगर आपको भी लंबे समय से टिकट नहीं मिला है तो पहले वेरिफिकेशन करना जरूरी है। आइए जानते हैं इसकी प्रक्रिया…

ऐसे करवाएं मोबाइल और ई-मेल वेरिफिकेशन |

  • IRCTC Application या वेबसाइट पर जाएं और वेरिफिकेशन विंडो पर क्लिक करें।
  • यहां आपको अपना registered mobile number और E-mail ID डालना है।
  • दोनों डिटेल्स इंटर करने के बाद Verify Button पर क्लिक करें।
  • Verify पर Click करने के बाद आपके Smartphone पर एक One Time Password यानि कि OTP आएगा, उसे डालकर Mobile Number Verify करें.
  • इसी तरह E-mail ID पर प्राप्त Code दर्ज करने के बाद आपकी Mail ID Verified हो जाएगी।
  • अब आप अपने Account से किसी भी Train के लिए Online Ticket Booking कर सकते हैं।

अब एक माह 12 की जगह बुक कर पाएंगे 24 टिकट 

रेल यात्रियों के लिए दूसरी बड़ी खबर यह है कि एक IRCTC यूजर ID पर एक महीने में अधिकतम टिकट बुक करने की सीमा 12 से बढ़ाकर 24 कर दी गई है। हां, अब आप आधार लिंक्ड यूजर आईडी से महीने में 24 टिकट बुक कर सकते हैं। पहले यह संख्या 12 थी। इसी तरह Aadhaar से Link न होने वाले Account से 6 की जगह 12 Tickets Book कर सकते हैं।

Leave a Comment

%d bloggers like this: