How To Change The Name in Birth Certificate: जन्म प्रमाण पत्र पर गलत हो गया नाम, तो संशोधित कराने में आप हो जाएंगे परेशान|

Rate this post

How to change the name in birth certificate : अगर जन्म के समय आपने बच्चे का नाम जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate) पर सोच विचार कर नहीं दर्ज करवाया अथवा गलत लिखवा दिया है, तो बाद में बदलना या संशोधन बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है| राज्य सरकार की नियमावली में नाम बदलने का प्रावधान है। इसके बावजूद लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

How To Change The Name in Birth Certificate
How To Change The Name in Birth Certificate

How To Change The Name in Birth Certificate : जन्म प्रमाण पत्र में नाम कैसे सुधार करें

भारत सरकार ने 2015 में राज्य के सभी मुख्य रजिस्ट्रार को जारी गाइडलाइन में कहा है कि रजिस्टर रिकार्ड (register record) में नाम परिवर्तन की अनुमति नहीं है। फिर भी विधि मंत्रालय ने दोनों नामों के बीच में ऊर्फ लगाने की अनुमति दी है। इसके बावजूद विशेष परिस्थिति में नाम परिवर्तन को लेकर रजिस्ट्रार की ओर से विचार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Birth Certificate Kaise Banaye 2022 | जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?

jagran

आवेदक के प्रमाण पत्रों से रजिस्ट्रार के संतुष्ट होने पर नाम परिवर्तन किया जा सकता है। अगर आवेदक ऊर्फ नाम से संतुष्ट नहीं होता है तो रजिस्टर में संशोधन की तिथि व दोनों नामों का उल्लेख किया जाए।

Leave a Comment

%d bloggers like this: