Fasal Bima Yojna Bihar Online Apply 2021 | फसल सहायता योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन

Rate this post

Fasal Bima Yojna Online Apply 2021 | फसल सहायता योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन | Bihar Fasal Bima Yojna Online Apply 2021

बिहार राज्य फसल सहायता योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसका शुभारम्भ बिहार के माननीय मुख्यमत्री नितीश कुमार ने किया | इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार के किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसल की क्षति हुई है उसका आंकलन कर उचित मुवाबजा दिया जाता है |

Fasal Bima Yojna Bihar Online Apply 2021 | फसल सहायता योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021

खरीफ मौसम के अभियान की सफलता के लिए कृषि विभाग ने सहकारिता विभाग के साथ मिल कर तैयारी शुरू क्र दी है | यदि आप भी अपने खरीफ फसल की बीमा कराना चाहते है तो हम आपको इससे संबंधित सारी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध कराएँगे |

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए किसानों को दो भागों में बाँटा गया है |

  • रैयत किसान – वो किसान जो अपनी भूमि पर खेती करते हैं और खेत का रशीद किसान के नाम पर ही है |
  • गैर-रैयत किसान– वो किसान जो दुसरे की भूमि को रेहन/ बटाई पर लेकर खेती करते है और खेत का रशीद किसी अन्य के नाम पर होता है |

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

रैयत किसान

  • किसान रजिस्ट्रेशन
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • बैंक के पासबुक
  • खेत का रसीद
  • LPC

गैर-रैयत किसान

  • किसान रजिस्ट्रेशन
  • आधार कार्ड
  • बैंक के पासबुक
  • फोटो
  • खेत का रसीद
  • स्व घोषणा पत्र

किन किन फसलो के लिए Fasal Bima Yojana Bihar Online का आवेदन शुरु है ?

  • धान- सोयाबीन के लिए मात्र 3 जिले के लोग आवेदन कर सकते है, इसकी खेती बेगुसराय, समस्तीपुर, खगरिया जिले के लोग करते है इसीलिए सिर्फ इन्ही जिले के लोग आवेदन कर सकते है |
  • मक्का- मक्का के लिए सभी जिले के लोग आवेदन कर सकते है क्योकि इसकी खेती सभी जिले के लोग करते है |
  • सोयाबीन– बिहार में धान की खेती लगभग सभी जिलो में होती है और इसी लिए धान के लिए बिहार के सभी जिले के लोग आवेदन कर सकते है लेकिन भागलपुर जिले के इन सात प्रखंडो (नवगछिया,बिहपुर, गोपालपुर, नारायणपुर, इस्माइलपुर, रंगरा चौक, खरिक के किसान इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं |

Some Important Links

Online ApplyClick Here
How to Apply Online (Video in Hindi)Click Here
गैर रैयत का स्व-घोषणा पत्र Click Here
योग्य ग्राम पंचायतों की सूचीClick Here
Official LinkClick Here

Leave a Comment

%d bloggers like this: