Bihar Diesel Anudan 2022 Reapply :- बिहार के सभी किसानो के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आई है | बिहार सरकार के तरफ से बिहार डीजल अनुदान को लेकर एक ऑफिसियल नोटिस जारी किया है | ऐसे किसान जिन्होंने बिहार डीजल अनुदान के तहत लाभ के लिए आवेदन किया था किन्तु किसी ना किसी वजह से उनका आवेदन रद्द कर दिया गया है | तो उन सभी किसानो को बिहार सरकार के तरफ से एक बार फिर से आवेदन करने का मौका दिया गया है |
Bihar Diesel Anudan 2022 Reapply
Bihar Diesel Anudan 2022 Reapply
जानें ! इस पोस्ट में क्या-क्या है ?
फिर मिलेगा डीजल अनुदान आवेदन शुरू जल्दी करे
Bihar Diesel Anudan 2022 Reapply इसके लिए बिहार सरकार के तरफ से ऑफिसियल नोटिस में तिथि के बारे में जानकारी दी गयी है | तो अगर अपने भी डीजल अनुदान के लिए आवेदन किया था किन्तु किसी वजह से आपका आवेदन रद्द हुआ है तो जल्द से जल्द इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Diesel Anudan 2022 Reapply Overviews
Post Name
Bihar Diesel Anudan 2022 Reapply | फिर मिलेगा डीजल अनुदान आवेदन शुरू जल्दी करे
ऐसे किसान जिन्होंने बिहार डीजल अनुदान के तहत लाभ के लिए आवेदन किया था किन्तु किसी ना किसी वजह से उनका आवेदन रद्द कर दिया गया है | तो उन सभी किसानो को बिहार सरकार के तरफ से एक बार फिर से आवेदन करने का मौका दिया गया है |
Bihar Diesel Anudan 2022 Reapply
बिहार डीजल अनुदान के तहत ऐसे किसान जिनका आवेदन रद्द कर दिया गया है | वो अब फिर से इसके लिए आवेदन कर सकते है | इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने के लिए बिहार सरकार के तरफ से एक ऑफिसियल नोटिस जारी किया गया है | जिसमे इस योजना के तहत लाभ के लिए फिर से आवेदन करने की तिथि जारी की गयी है |
ऐसे किसान जिनका आवेदन किसी भी वजह से रद्द हो चूका है तो जल्द से जल्द इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने का लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
Bihar Diesel Anudan 2022 Reapply Important dates
बिहार डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन :- 29 जुलाई ,2022 से शुरू किया गया था |
बिहार डीजल अनुदान के तहत रद्द आवेदन के लिए फिर से आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 10/11 /2022
Bihar Diesel Anudan 2022 Reapply इसके तहत मिलने वाले लाभ
खरीफ फसलो की डीजल पम्पसेट से सिंचाई के लिए क्रय किये गए डीजल पर 60 रुपये प्रति (नए बदलाव के बाद प्रति लीटर 75/- रूपये की) लीटर की दर से 600 रूपये प्रति एकड़ ,प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा |
धान का बिचड़ा एवं जुट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1200 रूपये प्रति एकड़ |
खरीफ फसल में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलो के अंतर्गत दलहनी ,तेलहनी ,मौसमी सब्जी ,औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 1800 रूपये प्रति एकड़ |
प्रति किसान अधिकतम 08 एकड़ के लिए डीजल अनुदान देय होगा |
किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ
वैसे किसान जो दुसरे की जमीन पर खेती करते है (गैर-रैयत), उन्हें प्रमाणित /सत्यापित करने के लिए सम्बंधित वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक के द्वारा पहचान की जाएगी |
सत्यापित करते समय यह ध्यान रखा जायेगे की वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिले |
केवल वैसे ही किसान इस योजना के तहत आवेदन करे ,जो वास्तव में डीजल का उपयोग कर सिंचाई कर रहे है |
डीजल का क्रय कर वास्तव में सिंचाई के लिए उपयोग किया गया है ,की जाँच संबधित कृषि समन्वयक द्वारा किया जायेगा |
अधिकृत पेट्रोल पम्प से डीजल क्रय के उपरांत डिजिटल पावती रसीद (डिजिटल वाउचर) जिसमे किसान का 13 अंक का पंजीकरण संख्या का अंतिम दस अंक अंकित हो मान्य होगा |
दिनांक 30/10/2022 तक सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल के लिए यह मान्य होगा |
इस योजना का लाभ ऑनलाइन पंजीकृत किसानो को ही दिया जायेगा |
Bihar Diesel Anudan 2022 Reapply Important document
किसान पंजीयन संख्या
फोटो
आवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
डीजल विक्रेता की रसीद
बैंक खाता पासबुक
Bihar Diesel Anudan 2022 Reapply ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
वहां जाने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डीजल सब्सिडी – 2022-23 पुनर्विचार हेतु आवेदन का विकल्प मिलेगा |
जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |