Bihar Character Certificate Online Apply 2021

4/5 - (7 votes)

Bihar Character Certificate Online Apply 2021

Name of PostBihar Character Certificate Online Apply 2021
Post Date :15 July May 2021 | 7:00 PM
Short Information:लंबे समय के बाद बिहार सरकार के द्वारा Bihar Character Certificate Online Apply होना स्टार्ट हो गया है, अगर आप भी बिहार के निवासी है और आपको  Character Certificate की जरुरत है तो आप अब Online Character Certificate बना सकते है | Bihar Character Certificate Online Apply 2021–Apply Online Character Certificate

इस पोस्ट में Bihar Character Certificate Online Apply 2021 से संबंधित सारी जानकारी आपको दी गयी है | जैसे- फॉर्म किस वेबसाइट पर भरना है, कब से शुरू होने वाला है, कब तक अंतिम तिथि है, उम्र सीमा कितनी है, कितनी योग्यता होनी चाहिए, कितना फीस लग रहा है तथा अन्य आपके सारे सवालों के जवाब इस पोस्ट में उपलब्ध है | आइये संक्षिप्त में जानते है:-

Bihar Character Certificate Online Apply 2021–Apply Online Character Certificate
Bihar Character Certificate Online Apply 2021

Home Department, Govt. of Bihar (गृह विभाग, बिहार सरकार)

Service Plus Bihar- https://serviceonline.bihar.gov.in/

Bihar Character Certificate Online Apply 2021

WWW.FREEJOBRESULTS.COM


  • Character Certificate बिहार में बहुत ही काम की चीज़ है अगर आपका कही भी नौकरी लगने वाला है तो या स्कूल /कॉलेज में दाखिले के लिए , प्रतियोगी परीक्षा, CSC, CSP आईडी , चुनाव लड़ने , सरकारी ठेका आदि कामो के लिए आपको Character Certifacte जमा करना पड़ता है |
  • इस Post में आपको Bihar Character Certificate Online Apply 2021 के बारे में पूरी जानकारी बताई जाएगी और साथ में यह भी इस Post में  बताया जायेगा की चरित्र प्रमाण पत्र के क्या क्या फायदे है चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए डॉक्यूमेंट क्या क्या लगता है चरित्र प्रमाण पत्र का जरुरत कब पड़ता है | इत्यादि के बारे में पूरी जानकरी बताई जाएगी |

Character Certificate क्या है ?


चरित्र प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जिसे राज्य सरकार है किसी भी कानूनी गतिविधि में आपकी भागीदारी है कि नहीं है यह निर्धारित करती है साधारण तो यह दस्तावेज आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिक की और आपके रिकॉर्ड के अनुसार होती है अगर आपका पुलिस स्टेशन में रिकॉर्ड अच्छा है तो आपके चरित्र प्रमाण पत्र दस्तावेज में अच्छा बहुत अच्छा यह मेंशन किया जाता है और यदि  यदि आपका थाने में किसी भी प्रकार का कानूनी गतिविधि में रिकॉर्ड दर्ज है तो आपका चरित्र प्रमाण पत्र कैंसिल कर दिया जाता है |

यदि आप सरकारी नौकरी वेरीफिकेशन अथवा आर्मी रैली बहाली और किसी भी निजी कंपनी  मैंआप भर्ती के लिए जाते हैं तो वहां पर चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है |

  • Aadhar Card
  • Photo
  • etc

चरित्र प्रमाण पत्र अप्लाई करने के लिए आपको नीचे पूरा पूरा जानकारी दिया गया है अगर आप चरित्र प्रमाण पत्र अप्लाई करना चाहते हैं तो इस स्टेप को फॉलो करके अपना चरित्र प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं |

  1. सबसे पहले Important Link के माध्यम से इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं |
  2. उसके बाद आपको करैक्टर सर्टिफिकेट वाले पर क्लिक कर लेना है |
  3.  अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो करके आएगा उस फॉर्म को फिल अप कर लेना |
  4.  फिल अप करने के बाद आपको उसे सबमिट कर देना सबमिट करने के बाद आपका करैक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा |
  • राजकीय आधिकारी द्वारा जारी किये गए चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता 6 माह तक होती है |
  • जिसके खत्म हो जाने पर आपको पुन: नए चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होता है |
Apply OnlineClick Here
How to Apply (Video in Hindi)Click Here
Download FormClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here
नोट : यदि आप भी Bihar Character Certificate के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पूरा पढना चाहिए ताकि आपको फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो और आप अपना फॉर्म आसानी से भर सकें |

Leave a Comment

%d bloggers like this: